खतरे के निशान के ऊपर बह रहा महाव... डीएम ने टूटे तटबंध का किया निरीक्षण, बोले नाले में ओवरफ्लो के वजह से टूटा बांध
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नेपाल में लगातार हो रही बारिश से नेपाल से बहकर आने वाली कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं नेपाल से बहकर आने वाले महाव नाले में पानी के उफान से जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र स्थित देवघट्टी गांव के सामने लगभग 20 मीटर बांध टूट गया है। महाव नाले के टूट जाने से आसपास के क्षेत्र के आधा दर्जन गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हो गए हैं। वही लगभग सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। बढ़ते जलस्तर की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण कर बांध की मरम्मत एवं राहत व बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को सिंचाई विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के साथ मौके का निरीक्षण कर टूटे हुए बांध की जल्द मरम्मत करने एवं राहत व बचाव कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते से नेपाल में लगातार बारिश हो रही है जिससे महाव नाले सहित अन्य नदियों में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। नाले में पानी ओवरफ्लो होने से एक जगह बांध टूट गया है। जिससे आसपास के क्षेत्रों की फसलें जलमग्न हो गई हैं। प्रशासन एवं सिंचाई विभाग द्वारा मिट्टी से भरी बोरियों से बाँध की मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही नेपाल से बहकर आने वाली अन्य नदियों के जलस्तर पर भी नजर रखी जा रही है।
दो घंटे में पांच फुट से ज्यादा बढ़ा जलस्तर
सहायक अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय ने बताया कि नेपाल में अत्यधिक वर्षा के कारण बेहद कम समय मे नाले के जलस्तर में अभूतपूर्व वृद्धि हुई जिसके कारण ओवरफ्लो और कटान की स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि नाले में दोपहर 01:06 बजे जलस्तर 5.6 फ़ीट था जो 03:50 पर बढ़कर 10.6 फ़ीट हो गया। इसके बाद भी जलस्तर बढ़ता रहा। इतनी भारी मात्रा में आये जल को आस-पास के जंगलों के कारण निकलने की जगह भी नहीं मिलने से जलस्तर में वृद्धि और तेज हो गयी। परिणामस्वरूप पानी ओवरफ्लो करने लगा और कटान की स्थित पैदा हो गयी। सहायक अभियंता ने बताया कि महाव नाले का अबतक का उच्चतम जल स्तर 09 फ़ीट था।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील